KNEWS DESK- संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली कूच का ऐलान किया है, जिसके तहत किसान महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू करेंगे। किसान इस कूच के दौरान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ शामिल होंगे, जिससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पुलिस प्रशासन ने इस बड़े आयोजन को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है।
किसानों का यह मार्च महामाया फ्लाईओवर से होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ेगा, जिससे एक्सप्रेस-वे, डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर, और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। पिछली बार जब किसान दिल्ली कूच के लिए जुटे थे, तब ट्रैफिक व्यवस्था में भारी अव्यवस्था हुई थी और कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा था। इसी को देखते हुए इस बार पुलिस प्रशासन ने ज्यादा सतर्कता बरतने की योजना बनाई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ट्रैफिक डायवर्जन की योजना आवश्यकता के आधार पर लागू की जाएगी। इसके तहत कई प्रमुख सड़कों पर डायवर्जन किया जाएगा ताकि वाहन चालकों को कम से कम असुविधा हो। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया है और इस दौरान कई थानों की पुलिस और पीएसी को तैनात किया जाएगा। खासकर चिल्ला, डीएनडी बॉर्डर और महामाया फ्लाईओवर के पास भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
ट्रैफिक डायवर्जन योजना:
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे: यदि महामाया फ्लाईओवर या इसके आसपास जाम लगता है, तो वाहन सेक्टर-128 कट से सर्विस रोड पर मुड़कर सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास पहुंचेंगे। यहां से डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर जाने वाले वाहन कालिंदी कुंज की ओर भेजे जाएंगे।
- कालिंदी कुंज की तरफ से आने वाले वाहन: ये वाहन सेक्टर-37 और सेक्टर-18 से होते हुए आगे निकाले जाएंगे, जिससे नोएडा की ओर जाने वाली ट्रैफिक की दिशा को नियंत्रित किया जा सके।
- किसानों के नोएडा की ओर पहुंचने पर: ग्रेटर नोएडा से आने वाले वाहनों को कालिंदी कुंज के साथ-साथ लूप से महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ाकर सेक्टर-37 की ओर निकाला जाएगा। यहां से सीधे सेक्टर-18 बाजार के मुख्य रास्ते से अट्टा पीर होते हुए डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर की ओर भेजा जाएगा।
- दलित प्रेरणा स्थल के पास जाम होने पर: इस क्षेत्र में किसानों के पहुंचने के बाद, चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी से आने वाले वाहनों को सेक्टर-27 अट्टा पीर, अट्टा बाजार के पास से होते हुए सेक्टर-37 लाया जाएगा। इसके बाद वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं की तैयारी
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा विभिन्न चेक प्वाइंट्स पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। किसानों के प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि वे आवश्यकतानुसार मार्गों पर डायवर्जन और रोड क्लोजर लागू करेंगे ताकि यातायात पर कम से कम असर पड़े। किसानों का यह दिल्ली कूच एक बार फिर से क्षेत्रीय ट्रैफिक व्यवस्था पर दबाव डालने वाला है, लेकिन प्रशासन की तैयारी से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार व्यवस्था में सुधार रहेगा और लोगों को कम से कम परेशानी होगी।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक बनाए रन