पीएम मोदी कैबिनेट में किसानों को मिला बड़ा तोहफा, फसल योजना का आवंटन बढ़ा और DAP पर अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। इन फैसलों में पीएम फसल योजना का आवंटन बढ़ाने और डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) पर अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया गया, जिससे किसानों को राहत मिलने की संभावना है।

पीएम फसल योजना का आवंटन बढ़ा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि पीएम फसल योजना का आवंटन बढ़ाकर अब 69,515 करोड़ रुपये किया गया है। इस कदम से किसानों को फसल बीमा योजना के तहत और बेहतर कवरेज मिलेगा, जो प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली फसल क्षति को कवर करेगा। इस योजना को 2025-26 तक जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा, इस योजना के कार्यान्वयन में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और दावा गणना में सुधार होगा। साथ ही, नवाचार और तकनीकी पहल के लिए 824.77 करोड़ रुपये की राशि के साथ एक नवाचार और प्रौद्योगिकी कोष (एफआईएटी) का निर्माण किया जाएगा।

नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सस्ती मिलेगी खाद!

DAP पर अतिरिक्त सब्सिडी के लिए पैकेज मंजूर

प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट ने किसानों को राहत देने के लिए डीएपी उर्वरक पर अतिरिक्त सब्सिडी देने के लिए 3,850 करोड़ रुपये के एकबारगी विशेष पैकेज को मंजूरी दी है। इस पैकेज के तहत डीएपी उर्वरक की कीमत पर सरकार अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करेगी, जिससे किसानों को 50 किलो के बैग पर 1,350 रुपये की दर से डीएपी मिलेगा। हालांकि, डीएपी की वास्तविक कीमत लगभग 3,000 रुपये है, लेकिन सरकार बाकी की लागत वहन करेगी।

यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत के किसानों पर इसके असर को कम करेगा। वैश्विक बाजार में अस्थिरता के कारण डीएपी की कीमतों में वृद्धि हो सकती थी, लेकिन इस कदम से किसानों को राहत मिलेगी और उन्हें किफायती दरों पर उर्वरक उपलब्ध होगा।

कैबिनेट के फैसले से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

  1. DAP की कीमतें यथावत रहेंगी: अब भी किसानों को 1,350 रुपये में 50 किलो डीएपी मिलेगा, बाकी का खर्च सरकार वहन करेगी।
  2. विशेष पैकेज की स्वीकृति: 3,850 करोड़ रुपये का एकमुश्त पैकेज डीएपी पर अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने के लिए मंजूर किया गया।
  3. वैश्विक बाजार में अस्थिरता पर काबू: डीएपी की वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन इस पैकेज से भारतीय किसानों को इसका असर नहीं होगा।
  4. प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को मिलेगा सुरक्षा कवच: पीएम फसल योजना के तहत किसानों को फसलों के जोखिम से सुरक्षा मिलती रहेगी।

क्‍या बजट में PM किसान योजना की बढ़ेगी राशि? 8000 रुपये करने की मांग - Pm kisan yojana amount may hike in budget 2024 agriculture expert demand to fm tutd

प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घकालिक पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। इन फैसलों के बावजूद, वैश्विक संकट जैसे कोविड-19 और युद्ध की चुनौतियों के बावजूद किसानों पर बाजार की अस्थिरता का बोझ नहीं पड़ा। 2014-2023 में उर्वरक सब्सिडी में 1.9 लाख करोड़ रुपये का बड़ा इजाफा हुआ है, जो 2004-2014 के मुकाबले दोगुना है। यह निर्णय पीएम मोदी की किसान समर्थक नीतियों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय किसानों को वैश्विक बाजार की अस्थिरता से बचाना और उन्हें उचित और सस्ती दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराना है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.