KNEWS DESK – महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। इस विस्तार के तहत 39 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, जो शाम 4 बजे नागपुर में आयोजित एक समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। इस मौके पर राज्य की सियासत में कई बदलाव होंगे, और खासकर गृह विभाग को लेकर शिवसेना की निगाहें बीजेपी पर हैं।
गृह विभाग बीजेपी के खाते में रहेगा
सूत्रों के मुताबिक, गृह विभाग, जिसे शिवसेना अपने पास रखने की कोशिश कर रही थी, वह बीजेपी के खाते में रहेगा। राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी ने गृह, राजस्व, सिंचाई और शिक्षा विभाग अपने पास ही रखे हैं, लेकिन इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
कैबिनेट विस्तार में कौन-कौन होंगे मंत्री?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में होने वाले इस कैबिनेट विस्तार में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों को मंत्री पद मिलने की संभावना है। इस बार बीजेपी के 20 विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं, हालांकि पार्टी कुछ मंत्री पद खाली भी रख सकती है। इसके अलावा शिवसेना के 13 और एनसीपी के 10 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
शिवसेना और एनसीपी को कौन से मिलेंगे विभाग
जानकारी के अनुसार, शिवसेना को शहरी विकास, आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, आईटी, मराठी भाषा और एमएसआरडीसी विभाग मिल सकते हैं। वहीं एनसीपी को वित्त, सहकारिता और खेल विभाग मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि मंत्रालयों की जिम्मेदारी किन नेताओं को सौंपी जाएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
बीजेपी के कोटे से मंत्री बनने वाले विधायक
बीजेपी के कोटे से जिन विधायकों के शपथ लेने की संभावना है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं-
- नितेश राणे
- पंकजा मुंडे
- गिरीश महाजन
- शिवेंद्र राजे
- देवेन्द्र भुयार
- मेघना बोर्डिकर
- जयकुमार रावल
- मंगलप्रभात लोढ़ा
शिवसेना कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक
- उदय सामंत (कोकण)
- शंभुराजे देसाई (पश्चिम महाराष्ट्र)
- गुलाबराव पाटील (उत्तर महाराष्ट्र)
- दादा भुसे (उत्तर महाराष्ट्र)
- संजय राठोड (विदर्भ)
- संजय शिरसाट (मराठवाड़ा)
- भरतशेठ गोगावले (रायगड)
- प्रकाश अबिटकर (पश्चिम महाराष्ट्र)
- योगेश कदम (कोकण)
- आशिष जैस्वाल (विदर्भ)
- प्रताप सरनाईक (ठाणे)
एनसीपी कोटे से मंत्री बनने वाले विधायक
- आदिती तटकरे
- बाबासाहेब पाटील
- दत्तमामा भरणे
- हसन मुश्रीफ
- नरहरी झिरवाळ
कैबिनेट विस्तार के बाद क्या होंगे बदलाव
डिप्टी सीएम अजित पवार ने साफ किया है कि आज शपथ लेने वाले कुछ मंत्री 2.5 साल बाद बदले जा सकते हैं। यह कैबिनेट विस्तार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राज्य के आगामी चुनावों से पहले एक नई राजनीतिक दिशा को दर्शाता है।