Election Results 2023: वोटों की गिनती जारी, झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे आगे

KNEWS DESK- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत चारों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। आज यानी 3 दिसंबर को ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119 और छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं।

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त टक्कर

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त टक्कर चल रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है। राजस्थान में बीजेपी 19, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है। मध्य प्रदेश में बीजेपी 22 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है। वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी 13 और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है।

राजस्थान की राजनीति में झालरापाटन सीट खास मायने रखती है क्योंकि यह प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सीट रही है। आपको बता दें कि झालरापाटन से वसुंधरा राजे आगे चल रहीं हैं।

ये भी पढ़ें-     Election Results 2023: वोटों की गिनती शुरू, कुछ ही देर में आएगा पहला रुझान,

About Post Author