Kundarki By-Election: कुंदरकी उपचुनाव में चुनाव गाइडलाइंस उल्लंघन, एक पुलिसकर्मी निलंबित, तीन को ड्यूटी से हटाया गया

KNEWS DESK – कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य कर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कार्रवाई की। प्रशासन ने बताया कि कुछ अन्य कर्मियों के खिलाफ जांच भी चल रही है।

सपा प्रत्याशी का आरोप

बता दें कि सपा के प्रत्याशी हाजी रिजवान ने भाजपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन ने मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदान को जानबूझकर रोका। उन्होंने दावा किया कि 39 मतदान बूथों पर अराजकता फैलाई जा रही है और भाजपा समर्थकों को वोट डालने की छूट दी जा रही है, जबकि मुस्लिम इलाकों में मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है। रिजवान ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने लाइन में खड़े मतदाताओं को लाठी चार्ज कर भगा दिया और उनके पोलिंग एजेंट को बूथ पर बैठने से भी रोका गया।

प्रशासन का खंडन और कार्रवाई

प्रशासन ने पहले इन आरोपों को खारिज किया, लेकिन बाद में कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपचुनावः उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले सात पुलिसकर्मी निलंबित,  पढ़े लेटेस्ट अपडेट - Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar

भा.ज.पा. प्रत्याशी का बयान

वहीं, भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी हार की स्थिति में अपने विरोधियों और प्रशासन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान में कोई रुकावट नहीं आई और सभी बूथों पर मतदान जारी है। रामवीर सिंह ने यह भी कहा कि सपा सरकार के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों का गुस्सा अब सपा प्रत्याशी के आरोपों के रूप में सामने आ रहा है। सपा के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए रामवीर सिंह ने कहा कि सपा की हार को छिपाने के लिए वे प्रशासन और भाजपा पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

आगे की कार्रवाई

इस विवाद के बाद प्रशासन ने चुनाव गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जबकि चुनाव आयोग द्वारा मामले की निगरानी की जा रही है।

About Post Author