KNEWS DESK- दिल्ली-एनसीआर और यूपी में सोमवार यानी आज दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं| नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई|
तीन दिनों में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं| शुक्रवार की रात को करीब साढ़े 11 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था| इसका केंद्र नेपाल था और इसके झटके दिल्ली तक महसूस किये गये थे|
Earthquake of Magnitude:5.6, Occurred on 06-11-2023, 16:16:40 IST, Lat: 28.89 & Long: 82.36, Depth: 10 Km ,Region: Nepal for more information Download the BhooKamp App https://t.co/TXMwjzCLks @KirenRijiju @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/HM8ZaYMlZH
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 6, 2023
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भूकंप को लेकर अलर्ट जारी करता रहा है| जिसके अनुसार, झटके लगने पर घबराने के बदले शांत रहें और टेबल के नीचे जाएं| एक हाथ से सिर को ढकें और झटके समाप्त होने तक टेबल को जोर से पकड़े रहें|