राम मंदिर की दान पेटी में आ रहा है तीन गुना दान… तिरूपति बलाजी जैसे बनेगा कैश सिस्टम

लखनऊ, राम मंदिर निर्माण से पहले पहले ही मंदिर के दान पेटी में दान की रकम तीन गुना हो गई है. ये जानकारी मंदिर के ट्रस्ट ने मीडिया को दी. मंदिर ट्रस्ट ने बताया कि दान रकम तीन गुना बढ़ गई है. मंदिर प्रशासन ने फैसला किया है कि जल्द ही दान की राशि गिनने के लिए तिरुपति मंदिर जैसा सिस्टम बनाया जाएगा.

राम मंदिर में आना वाला दान की राशि तीन गुमा बढ़ चुकी है. मंदिर के न्यास अधइकारी ने बताया कि पिछलों 15 दिनों में करीब 1 करोड़ रूपये का दान मंदिर को मिला है. मंदिर कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक दान की गिनती और जमा करने वाले बैंक अधिकारियों ने ट्रस्ट को बताया है कि जनवरी 2023 से दान तीन गुना बढ़ गया है. गुप्ता ने बताया कि ट्रस्ट के बैंक खाते में गिनती और नकदी जमा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने विशेष रूप से 2 अधिकारियों को नियुक्त किया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में आने वाला दान तेजी से बढ़ रहा है. आने वाले समय में यहां तिरुपति बालाजी की तर्ज पर व्यवस्था की जाएगी. सैकड़ों कार्यकर्ता नकदी की गिनती में जुटेंगे.

2024 में भक्तों के लिए खुलेगा राम मंदिर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर का भव्य स्वरूप अब दिखाई देने लगा है. भगवान राम का गर्भ गृह दिसंबर 2023 तक बन कर तैयार हो जाएगा है. जिसका प्रवेश भक्तों के लिए साल 2024 में मकंर संक्रांति के बाद खोला दिया जाएगा और दूसरे तल का काम तेजी से जारी रहेगा. दूसरे तल में रामदरबार, भगवान शंकर, माता अन्नापूर्णा और बजरंग बली समेत कई मंदिर बनाए जाएंगे.

 

कर्नाटक से लाई गयी थी शिलाएं

इससे पहले मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा और अन्य प्रतिमाओं के लिए शिलाओं का परीक्षण किया गया था. इसके लिए नेपाल से पहुंची देव शिलाओं के बाद कर्नाटक से भी शिला अयोध्या पहुंची थी. कर्नाटक से लाई गई शिला को भी रामसेवकपुरम में देव शिलाओं के पास रखा गया था.

 

About Post Author