डिजाइनर पर फडणवीस की पत्नी ने रिश्वत पेश करने  का लगाया था आरोप, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई की सियासत में तब हलचल मच गई जब उप-मुख्यमंत्री फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने डिजाइनर पर रिश्वत पेश करने और ब्लैक मेल का आरोप लगाया था. जिसके खिलाफ इन्होंने मुंबई में FIR कराई है. अब मुबंई पुलिस ने अनीक्षा को गिरफ्तार कर लिया है.

आप को बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक डिजनाइर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से मुबंई की सियासत में काफी हलचल मच गई थी. जिसके बाद अब मुंबई ने उस डिजाइनर को गिरफ्तार कर लिया है. उस डिजाइनर का नाम अनीक्षा बताया. जो अमृता फडणवीस के संपर्क में काफी लंबे टाइम से थी.

जानकारी के लिए बता दें कि अनिक्षा नाम की एक महिला ने अप्रत्यक्ष रूप से अमृता फडणवीस को धमकी दी, साजिश रची और 1 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की थी. उस धमकी के बाद ही अमृता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कराया. संबंधित आरोपी महिला करीब 16 महीने से अमृता के संपर्क में थी. आरोपी महिला और उसके पिता ने अमृता फडणवीस को एक अपराध में मदद मांगने वाले सट्टेबाजों के बारे में जानकारी देने की पेशकश की थी.

 

About Post Author