केन्यूज डेस्क:उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, दरअसल, इस हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस ने अतीक के पूरे परिवार के खिलाफ शिकंजा कस दिया है, इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाया जा सकता है, अतीक को यूपी लाने के सवाल पर सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपना जवाब देते हुए कहा कि ‘यह प्रक्रिया है कि तफ्तीश कैसे चले, इस पर बोलने की जरूरत नहीं. लेकिन हमारी अपराध पर जीरो टॉलरेंस की प्रतिबद्धता है.’
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रयागराज के मामले को गंभीरता से सरकार ने लिया है,जिस पर दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो रही है,कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी किसी को छोड़ा नहीं जाएगा ये साफ है,
अतीक के परिवालों के आरोपों पर डिप्टी सीएम ने कहा“इसके पीछे जो भी लोग हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उन सब पर कार्रवाई की जाएगी और कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. हर अपराधी को डर लगता है, अपराध करते समय यह सोचना चाहिए कि यह यूपी है और यह कानून का राज है.”
वहीं अतीक अहमद की बहन ने आरोप लगाया था कि यूपी एसटीएफ उनके भाई अतीक और अशरफ का एनकाउंटर कर सकती है, लिहाजा उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाए, साथ ही आयशा नारी ने यह भी कहा था कि यूपी STF चीफ अमिताभ यश से उनके परिवार को खतरा है,
अतीक को यूपी लाने पर कहा कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘अतीक जो लाया जाएगा कि नहीं इसपर कोर्ट की कार्रवाई पर निर्भर करता है,यह जेल और कोर्ट का विषय है,निर्देश के आधार पर सुरक्षित कार्रवाई होगी’,
वहीं 24 फरवरी दिनदहाड़े उमेश पाल व सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,वहीं उमेश की पत्नी ने हत्या का आरोप अतीक व उसके भाई,बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी,तभी से लेकर पुलिस इस मामले की जांच अतीक से जुडे हर लोगों पर कार्यवाही करती दिखाई दे रही है.