दिल्ली की बिजली को दो दिन में किया खराब…AAP ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

KNEWS DESK-  राजधानी दिल्ली में गर्मियों की दस्तक के साथ ही लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। तापमान जहां अप्रैल के महीने में ही 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं बिजली की लगातार कटौती ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। भीषण गर्मी और लोड शेडिंग की दोहरी मार झेल रहे दिल्लीवासी एक ओर राहत की आस लगाए बैठे हैं, वहीं दूसरी ओर यह मुद्दा अब सियासी रंग भी पकड़ चुका है।

बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही। पावर कट की वजह से घरों, अस्पतालों, दुकानों और ऑफिसों में कामकाज प्रभावित हुआ है। रात में लगातार बिजली जाने से लोगों की नींद हराम हो गई, जिससे गुस्सा साफ तौर पर सड़कों और सोशल मीडिया पर दिखने लगा।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस बिजली संकट को लेकर मौजूदा बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा- “कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावाट थी और इतने में ही पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई-कई घंटे बिजली नहीं आयी। पिछले साल हमारी सरकार के दौरान पीक डिमांड 8500 मेगावाट तक पहुंची थी, फिर भी बिजली नहीं गई थी।”

https://x.com/ArvindKejriwal/status/1910212390236401686

उन्होंने तंज कसते हुए कहा,- “किसी भी चीज़ को ठीक करने में बरसों लगते हैं, लेकिन उसे खराब करने में केवल दो दिन ही काफी हैं।”

आप विधायक आतिशी ने भी मौजूदा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा- “कल रात को दिल्ली वाले बहुत परेशान रहे। जगह-जगह लंबे-लंबे पॉवर कट हुए। रातभर मुझे अलग-अलग इलाकों से मेसेज और कॉल आते रहे। लोग बेहद परेशान हैं और भाजपा सरकार सो रही है।”

https://x.com/AtishiAAP/status/1910202431171887268

बिजली कटौती ने न केवल विपक्ष को मुद्दा दिया है, बल्कि आम जनता में भी सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि जिस समय ठंडी हवा और कूलर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उस वक्त बिजली गुल होने से जीना मुश्किल हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले हफ्तों में दिल्ली में तापमान और बढ़ेगा, जिससे बिजली की मांग भी नई ऊंचाइयों को छू सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मौजूदा सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार है? या फिर जनता को इस भीषण गर्मी में और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा?

ये भी पढ़ें-   चचेरे भाई की हत्या की गवाही देने गांव आये फौजी की गोली मारकर हत्या

About Post Author