दिल्ली चुनाव 2025: जंगपुरा से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह की जीत, मनीष सिसोदिया ने स्वीकार की हार

KNEWS DESK- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने करीबी मुकाबले में हराया। यह चुनाव सिसोदिया और AAP के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबी नेताओं में से एक थे।

मनीष सिसोदिया ने दी प्रतिक्रिया

चुनाव परिणाम सामने आने के बाद मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने हार स्वीकार कर ली और विजेता उम्मीदवार को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमने जंगपुरा विधानसभा चुनाव पूरी मेहनत से लड़ा। जंगपुरा के लोगों ने हमें बहुत प्यार, सम्मान और समर्थन दिया, लेकिन हम करीब 600 वोटों से पीछे रह गए। मैं जीते हुए प्रत्याशी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेंगे।”

https://x.com/Knewsindia/status/1888124071755579601

तरविंदर सिंह मारवाह की यह जीत बीजेपी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। जंगपुरा विधानसभा सीट AAP के मजबूत गढ़ों में से एक मानी जाती थी, लेकिन इस बार के नतीजे बीजेपी के पक्ष में गए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मारवाह की जीत का जश्न मनाया और इसे दिल्ली में बीजेपी की बढ़ती पकड़ का संकेत बताया।

मनीष सिसोदिया की हार आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है। सिसोदिया AAP सरकार में शिक्षा और वित्त मंत्री रह चुके हैं और उन्हें पार्टी की रणनीति का अहम चेहरा माना जाता था। इस हार से AAP को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी इस हार की समीक्षा करेगी और यह पता लगाएगी कि कहां चूक हुई। वहीं, बीजेपी ने इसे जनता का आशीर्वाद बताया और कहा कि दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-   ‘वध 2’ का ऐलान होते ही नीना गुप्ता और संजय मिश्रा पहुंचे प्रयागराज, संगम में डुबकी लगाकर की सफलता की कामना

About Post Author