दिल्ली: ईडी की शिकायत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट का समन, 16 मार्च को होना होगा पेश

नई दिल्ली- ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर पेश नहीं होने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से शिकायत की है।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है।

एडीशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने केजरीवाल को 16 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बुधवार को अदालत में शिकायत दर्ज की। जिसमें मामले में उन्हें जारी किए गए कई समन को नजरअंदाज करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है।

ईडी ने कहा कि शिकायत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत संघीय जांच एजेंसी के भेजे गए समन संख्या चार से आठ का सम्मान नहीं करने से संबंधित है। बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को पिछले साल दो नवंबर, 21 दिसंबर, तीन जनवरी, 17 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 22 फरवरी और 27 फरवरी को समन भेजे थे। मगर वो एक बार भी जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए। इस दौरान ईडी ने दो बार कोर्ट में उनके खिलाफ शिकायत की।

ये भी पढ़ें-   किरण राव की लापता लेडीज की कमाई में आई गिरावट, जानें फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन

About Post Author