दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पंजाबी बाग फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, 17 किलोमीटर का सफर हुआ सिग्नल फ्री

KNEWS DESK – दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन किया, जिससे धौला कुआं से आजादपुर तक करीब 17 किलोमीटर का सफर अब सिग्नल फ्री हो गया है। यह परियोजना जनता को यातायात में राहत देने के उद्देश्य से बनाई गई है और इससे रोजाना लाखों लोगों को फायदा होगा।

पंजाबी बाग फ्लाईओवर की अहमियत

आपको बता दें कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने किया है और इसकी लागत 352.32 करोड़ रुपये आई है। मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह फ्लाईओवर दिल्लीवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपहार है, जो यातायात जाम से राहत दिलाएगा। इस फ्लाईओवर का उपयोग प्रतिदिन औसतन 12,50,000 से अधिक वाहन करेंगे, जिससे सालाना 6,00,000 लीटर से अधिक ईंधन की बचत होगी।

फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1.1 किलोमीटर है और दोनों ओर इसकी चौड़ाई 23 मीटर है। इसके निर्माण से क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ वेस्ट दिल्ली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा।

Delhi Chief Minister Atishi Has Inaugurated Punjabi Bagh Flyover Today -  Amar Ujala Hindi News Live - एक और जाम से मुक्ति:सीएम आतिशी ने किया पंजाबी  बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन, 17 किलोमीटर

पार्किंग और यातायात की सुगमता

पंजाबी बाग फ्लाईओवर के नीचे तीन अंडरपास बनाए गए हैं, जिनमें से तीन ईएसआई अस्पताल, श्मशान घाट और मोतीनगर के पास स्थित हैं। ये अंडरपास तिलक नगर से आने या जाने वाले वाहन चालकों को जाम से बचाएंगे। इन अंडरपास के निर्माण से ट्रैफिक फ्लो बेहतर होगा और लोगों को अतिरिक्त समय की बचत होगी।

सिग्नल फ्री मार्ग और यातायात की आसानी

फ्लाईओवर के उद्घाटन के साथ ही अब धौलाकुआं से आजादपुर तक का लगभग 17 किलोमीटर का मार्ग सिग्नल फ्री हो गया है। इससे पहले इस मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल्स की वजह से जाम की समस्या आम थी, लेकिन अब फ्लाईओवर के निर्माण के बाद यह यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, इस फ्लाईओवर से वाहन चालकों को अधिक समय और ईंधन की बचत होगी। इससे क्षेत्र के यातायात में सुधार आएगा और जाम की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

पिछली परियोजनाओं का लाभ

पंजाबी बाग फ्लाईओवर का उद्घाटन आनंद विहार में बने फ्लाईओवर के बाद हुआ है। आनंद विहार फ्लाईओवर पहले ही जनता के लिए चालू हो चुका है और अब पंजाबी बाग फ्लाईओवर के शुरू होने से दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। इसके अलावा, दिल्ली में पहले से बने फ्लाईओवर जैसे नारायणा फ्लाईओवर, मायापुरी, राजा गार्डन, पंजाबी बाग, मोती नगर, चौधरी ब्रह्म सिंह और शालीमार बाग फ्लाईओवर के साथ यह नया फ्लाईओवर अब ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.