दिल्ली विधानसभा चुनाव आप और भाजपा के बीच तकरार, प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

KNEWS DESK, केजरीवाल की गाड़ी पर हमले का आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। शनिवार को AAP के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला होने का आरोप लगाया गया।

परवेश वर्मा ने बताया ‘झूठी कहानी’
रविवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठी कहानी गढ़ रहे हैं और दावा किया कि वह उन्हें 20,000 वोटों से हराएंगे।

AAP का आरोप: परवेश वर्मा के गुंडों ने किया हमला
AAP नेताओं का आरोप है कि परवेश वर्मा के समर्थकों ने केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया। परवेश वर्मा ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि केजरीवाल की गाड़ी ने पहले तीन स्थानीय युवकों को टक्कर मारी और अब उनकी पार्टी इस घटना को हमले का रूप देकर राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

चुनाव आयोग में शिकायत और वीडियो सौंपे गए
परवेश वर्मा ने दावा किया कि उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और घटना से जुड़े वीडियो भी सौंपे हैं।

‘दलितों को कुचलना चाहते हैं केजरीवाल?’
परवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल ने जिन युवकों को ‘गुंडा’ कहा, वे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं और वाल्मीकि समाज से हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या केजरीवाल अपनी गाड़ी से दलितों को कुचलना चाहते हैं।

सवाल पूछने पर ‘गुंडा’ करार दिया गया
परवेश वर्मा ने कहा कि जिन युवकों का AAP नाम ले रही है, वे पहले केजरीवाल का स्वागत कर रहे थे। लेकिन जब उन्होंने केजरीवाल से नौकरियों को लेकर सवाल किया, तो उन्हें ‘गुंडा’ करार दे दिया गया।

केजरीवाल के काफिले पर सवाल
परवेश वर्मा ने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल के काफिले में 50 से ज्यादा गाड़ियां और पंजाब पुलिस के 350 हथियारबंद जवान होते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी सुरक्षा के बावजूद हमला कैसे हो सकता है।

नई दिल्ली विधानसभा में RWA की बैठक
परवेश वर्मा ने बंगाली मार्केट में आयोजित RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की बैठक में भाग लिया और भाजपा की चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की।

भाजपा को बढ़ता समर्थन
बैठक के दौरान वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लोग भाजपा को समर्थन दे रहे हैं और यह स्पष्ट है कि आगामी चुनाव में भाजपा की जीत तय है। उन्होंने जनता से क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए समर्थन और सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 5 में भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मची अफरातफरी

About Post Author