Cyclone Michaung: चेन्नई में बारिश का 80 साल का रिकॉर्ड टूटा, बापटला के पास लैंडफॉल को तैयार साइक्लोन मिचौंग

KNEWS DESK- दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया है, जिसे ‘मिचौंग’ नाम दिया गया है। इस चक्रवाती तूफान के असर से हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। मिचौंग तूफान नाम म्यांमार ने दिया है। इसका मतलब है ताकत और लचीलापन। मिचौंग साइक्लोन साल 2023 में बंगाल की खाड़ी का चौथा और हिंद महासागर में बनने वाला छठा तूफान है।

बापटला के पास लैंडफॉल को तैयार साइक्लोन मिचौंग

साइक्लोन मिचौंग जल्द ही आंध्र प्रदेश के बापटला के पास लैंडफॉल करने वाला है।

चेन्नई में क्या है स्थिति?

चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ओमनदुरार सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के बाहर वालाजाह रोड, माउंट रोड, अन्ना सलाई, चेपॉक सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। भारी बारिश के चलते चेन्नई के लोकप्रिय मरीना बीच पर पानी भर गया और जलभराव के कारण माउंट रोड से मरीना बीच तक की सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

MAP में देखें कहां पहुंचा साइक्लोन मिचौंग

About Post Author