KNEWS DESK : कर्नाटक में कांग्रेस के जीत हांसिल करने के बाद अब यह सवाल बन गया है, कि कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए |इस सवाल पर तो चुनाव से पहले से ही चर्चा चल रही है|हां तब इस बात को यह कहकर टाल दिया गया था, कि जब चुनाव के नतीजे सामने आ जाए तब यह निश्चित किया जायेगा, कि कौन कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री होगा| लेकिन अब कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री की पद के लिए कुछ नाम सामने आए हैं|जिनको लेकर चर्चा की जा रही है|चलिए आपको बताते हैं|वो कौन से पांच नाम हैं|जिनमे से कोई एक कर्नाटक का अगला सीएम बन सकता है|
सीएम पद के लिए सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, मल्लिकार्जुन खरगे, बीके हरिप्रसाद और परमेश्वरन का नाम आगे चल रहा है|आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कर्नाटक में मुख्यमंत्री के साथ तीन उपमुख्यमंत्री भी बनाएगी|तीन अलग-अलग समुदाय से तीनों उपमुख्यमंत्री घोषित किए जायेंगे|एक वोक्कालिगा, एक लिंगायत, और एक दलित समाज से आने वाले विधायकों को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा|
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए आज यानि कि (14 मई) की शाम को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है|कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के द्वारा बताया गया है,कि बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में आज शाम 6:30 बजे कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई गई है|इस बैठक मै जो भी फैसला लिया जाएगा, उस पर हाई कमान के साथ पूरी चर्चा की जाएगी| इन प्रक्रियाओं के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा|
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस द्वारा भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता के नाम पर सुझाव लेंगे| सभी विधायक एक लाइन से अपना प्रस्ताव पारित करेंगे| कांग्रेस आलाकमान के अनुसार तय किया जाएगा, कि सीएम कौन होगा ? इसके बाद आलाकमान सीएम पद को लेकर अपना फैसला करेगा|
शिवकुमार ने किया जनता को धन्यवाद
कांग्रेस की जीत हांसिल करने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा,’सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जो मैंने वादा किया था, वो मैंने निभा दिया| मैं अखंड कर्नाटक की जनता से उनके पैरों में पड़कर आशीर्वाद मांगता हूं| और उन्हें हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं| लोगों ने हमपर अपना पूर्ण विश्वास किया और वोट दिया| मैं नहीं भूल सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे मिलने के लिए जेल आई थीं| मैं विश्वास दिखाने के लिए गांधी परिवार और सिद्धारमैया समेत सभी पार्टी नेताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं|