आज कानपुर में जनसभा करेंगे सीएम योगी, सेंट्रल पार्क बाबूपुरवा में रमेश अवस्थी के लिए करेंगे वोट की अपील

KNEWS DESK- चौथे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी 11 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेंट्रल पार्क बाबूपुरवा में रमेश अवस्थी के लिए वोट की अपील करेंगे। बता दें कि सेंट्रल पार्क बाबूपुरवा में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी ने मैदान का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से किदवईनगर के संजयवन में उतरेंगे। यहां से वो सेंट्रल पार्क बाबूपुरवा पहुंचेंगे। इसको लेकर कई जगह रूट डायवर्जन भी किया गया है वो भी देखिए-

टाटमिल से कोई भी वाहन बाबूपुरवा की तरफ नहीं जाएगा। बता दें कि ये वाहन मनोज इंटरनेशनल से श्यामनगर पीएसी मोड़ होकर जाएंगे।

यशोदानगर से किदवईनगर भी कोई वाहन नहीं जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी डायवर्जन सिर्फ शाम 4 बजे तक ही किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-  आज से चुनाव प्रचार में उतरेंगे सीएम केजरीवाल, सहीराम पहलवान के पक्ष में करेंगे रोड शो