आज प्रयागराज के दौरे पर सीएम योगी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 4 फरवरी को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन-पूजन करेंगे और महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दौरान संगम नोज, अक्षयवट और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके अलावा, वे महाकुंभ के अंतर्गत होने वाले आयोजनों की समीक्षा करेंगे। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के भी मंगलवार को प्रयागराज आने की संभावना है और मुख्यमंत्री योगी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

अब तक महाकुंभ में लगभग 35 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बसंत पंचमी के दिन त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे, जिससे प्रयागराज में काफी भीड़ देखी गई।

हाल ही में महाकुंभ में भगदड़ की घटना हुई थी, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे बसंत पंचमी पर अमृत स्नान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन अधिक सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक भी की थी। मंगलवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु संगम घाट पर स्नान के लिए आ रहे हैं, और मुख्यमंत्री स्वयं प्रयागराज में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेंगे।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रशासन लगातार भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से महाकुंभ की व्यवस्थाओं को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-   राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज संसद में जवाब देंगे PM मोदी, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर हंगामे के आसार

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.