KNEWS DESK – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोकसेवक जनसेवा की भावना को सर्वोपरि रखते हुए अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और लगन से पालन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सेवा में आने के बाद एक लोकसेवक के रूप में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जनता के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है, ऐसे में उन्हें जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करना चाहिए।
आवंटन एवं टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर को राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इस अवधि तक सरकार की बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन एवं टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर शिलान्यास की तैयारी की जाए। उन्होंने समय सीमा तय कर शेष बची बजट घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्य में अपराधों को पूरी तरह समाप्त करने के लिये सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर भी जोर दिया। सीएम शर्मा ने इस दौरान जिलेवार विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
एक जिला-एक उत्पाद के तहत स्थानीय उत्पादों को मिले बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बैठक में एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत अधिकारियों को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पादों का चयन किया जाये जिनकी भविष्य में विस्तार की अधिक सम्भावना हो। उन्होंने कहा कि उत्पाद को प्रमोट करने में माउथ पब्लिसिटी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने भरतपुर संभाग के खनिज एवं हथकरघा संबंधी उत्पादों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ इनकी पहचान देश-विदेश तक पहुंचे।
किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों उर्वरक एवं बीज
मुख्यमंत्री ने कृषि कनेक्शनों के लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करते हुये कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की पीएम कुसुम योजना का लाभ राज्य के अधिक से अधिक किसानों को दिलाने के लिये इसका प्रचार-प्रसार करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि संभाग में रबी सीजन में उर्वरक एवं बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने उर्वरक की कालाबाजारी रोकने तथा इसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग जनसेवा से जुड़ा विभाग है। जनता से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिये विभागीय अधिकारी समर्पण भाव से कार्य करें। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी करने तथा पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बीमारी के प्रारंभिक चरण में ही रोकथाम से उसके प्रसार को रोका जा सकता है। सभी चिकित्सा संस्थानों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के साथ स्टाफ को प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने के लिए पाबंद किया जाये।
मुख्यमंत्री ने राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए अधिक समय से लम्बित राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने तथा संभाग में बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को दीपावली से पूर्व ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की आकस्मिक जांच करें तथा विभिन्न क्षेत्रों में सडकों की स्थिति की जानकारी के लिये उपखण्ड अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायत समिति की संयुक्त टीम गठित करें।
भरतपुर संभाग में अपराधों में आई कमी
मुख्यमंत्री ने भरतपुर संभाग में अपराधों में आई कमी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनकी पूरी तरह रोकथाम के लिये सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने संभाग में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई एवं विशेष प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिए महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, शिक्षक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की टीम बनाकर उन्हें अपराधों के प्रति जागरूक किया जाये जिससे किसी भी घटना की जानकारी पुलिस को समय पर मिल सके। उन्होंने अवैध खनन एवं संगठित अपराध पर पुलिस कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने जिलेवार बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश ने अपराधों की रोकथाम के लिए की जा रही पुलिस कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री (जिला प्रभारी भरतपुर व डीग) सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, डीग एवं गंगापुर सिटी के जिला कलक्टर्स, पुलिस अधीक्षकगण एवं सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।