सीएम सरमा ने बेटियों के लिए लिया बड़ा फैसला, बाल विवाह रोकने के लिए लड़कियों को मासिक भत्ता देगी असम सरकार

KNEWS DESK- असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने आज ऐलान किया कि उनकी सरकार बाल विवाह पर काबू पाने के लिए अगले पांच साल तक 11वीं क्लास से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने वाली सभी लड़कियों को मासिक भत्ता देगी|

मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि कैबिनेट ने ‘निजुत मोइना’ योजना को मंजूरी दी है और अनुमान है कि लगभग 10 लाख लड़कियों को मदद देने के लिए पांच साल में 1,500 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। विवाहित लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि उन्होंने बताया कि उन विवाहित लड़कियों को मासिक भत्ता दिया जाएगा जो पीजी कोर्स में पढ़ाई कर रही हैं|

New COVID-19 patients of Assam have no contact history: Himanta Biswa Sarma

सीएम सरमा ने कहा कि इस योजना का मकसद लड़की की शादी में जल्दबाजी को रोकना है ताकि वे आर्थिक तौर से आजाद हो सकें, अपने और अपने परिवार के लिए कमाई शुरू कर सकें| उनके मुताबिक इस योजना से लड़कियों के सकल दाखिला अनुपात में काफी बढ़ोतरी होगी| 11वीं और 12वीं क्लास में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलेंगे जबकि डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को 1,250 रुपये और पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही छात्राओं को 2,500 रुपए का मासिक भत्ता मिलेगा|

उन्होंने आगे कहा कि मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की बेटियों और प्राइवेट कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को छोड़कर, सभी लड़कियों को इस योजना में शामिल किया जाएगा, भले ही उनके आर्थिक हालात कुछ भी हों| मुख्यमंत्री के मुताबिक जून और जुलाई में गर्मी की छुट्टियों के दौरान कोई राशि नहीं दी जाएगी और छात्राओं के बैंक खातों में साल में 10 महीने भत्ता जमा किया जाएगा|

About Post Author