CM मोहन यादव आज इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, लाडली बहना योजना और दिव्यांगों के लिए कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

KNEWS DESK-  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार दोपहर 3.15 बजे इंदौर पहुंचकर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे राज्य की प्रमुख योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और विभिन्न सामाजिक कल्याण कार्यों की शुरुआत करेंगे।

लाडली बहना योजना: 1574 करोड़ रुपए का वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सबसे पहले इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित लाडली बहना योजना कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में नवम्बर माह की 18वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस तरह प्रदेश सरकार नवंबर में कुल 1574 करोड़ रुपए लाडली बहनों के खातों में डालेगी, जिससे महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिलेगी।

दिव्यांगों को उपकरण वितरण और सशक्त पोर्टल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे, जहां 450 से अधिक दिव्यांगजनों को लैपटॉप, ट्राइसिकल, और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजन समुदाय को जीवन में आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री सशक्त पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। यह पहल दिव्यांगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

शौर्य वीर आयोजन: 5 हजार महिलाओं का सामूहिक तलवारबाजी प्रदर्शन

इंदौर के नेहरू स्टेडियम में देवी अहिल्या की 300वीं जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शौर्य वीर आयोजन भी किया जाएगा। इस आयोजन में 5,000 महिलाएं सामूहिक रूप से तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इस विशाल आयोजन को अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, और इसे विश्व रिकॉर्ड में शामिल कराने की कोशिश की जाएगी।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा भी उपस्थित रहेंगी। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने और समाज में महिलाओं की भूमिका को मजबूती देने के लिए एक प्रेरणास्त्रोत होगा।

ये भी पढ़ें-  इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का कायाकल्प कर आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा- उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

About Post Author