सीएम ममता बनर्जी के हेलीकाॅप्टर की कराई गई आपातकालीन लैंडिग

KNEWS DESK… पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलीकाॅप्टर की आपातकालीन लैंडिग करानी पड़ी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के क्रिन्ति में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। TMC नेता राजीव बनर्जी का कहना है कि वह सुरक्षित हैं। हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग हो गई है।

दरअसल आपको बता दें कि पश्चिम बंगार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हेलीकाॅप्टर की आपातकालीन लैंडिग कम दिखाई देने की वजह से करानी पड़ी। हालंकि लैंडिग सुरक्षित हो गई है। एक अधिकारी ने कहा, “यहां बहुत भारी बारिश हो रही थी और पायलट ने हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया है” उन्होंने कहा कि घटना के बाद, यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक यात्रा करेंगे और फिर वापस कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई से पंचायत चुनाव होने वाले हैं। जिसको मद्देनजर रखते हुए सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगी हुई हैं। सीएम ममता भी पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए उत्तरी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों का दौरा कर रही थीं।

About Post Author