मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में किया महाराजा सुहेलदेव पर्यटन स्थल का उद्घाटन, 40 फीट ऊंची प्रतिमा का हुआ अनावरण

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ऐतिहासिक नगर बहराइच में महाराजा सुहेलदेव पर्यटन स्थल का भव्य उद्घाटन किया और 40 फीट ऊंची महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का अनावरण किया। यह कार्यक्रम न केवल क्षेत्र के इतिहास और संस्कृति को नया आयाम देने वाला है, बल्कि स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा देगा। कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही और मुख्यमंत्री ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने जानकारी दी कि चित्तौरा झील के पास बने इस स्मारक स्थल पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस परियोजना में 12 दुकानों, एक विशाल सभागार, डॉरमेट्री, 12 शौचालय, फव्वारा (फाउंटेन), हर्बल गार्डन और झील के घाट का भी निर्माण कराया गया है। इस भव्य परियोजना की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी।

महाराजा सुहेलदेव बहराइच (प्राचीन ब्रावस्ती) के पराक्रमी योद्धा माने जाते हैं। उन्हें हिंदू समाज के रक्षक और संस्कृति के संरक्षक के रूप में याद किया जाता है। वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और स्वाभिमान के प्रतीक रहे हैं। उनके बलिदान और वीरता की गाथा को अब उत्तर प्रदेश सरकार “विजयोत्सव” के रूप में पहचान दिला रही है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अभेद रही। एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को 20 सेक्टरों में बांटा गया था। सुरक्षा में चार एएसपी, 12 सीओ और 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। चित्तौरा झील में जल पुलिस की तैनाती रही, जबकि चार कंपनी PAC भी मौके पर मौजूद रहीं।

हेलीपैड पर एक एसपी व एक सीओ, मंच पर एक एएसपी व एक सीओ की तैनाती की गई। पार्किंग व्यवस्था के लिए एक एएसपी और दो सीओ जिम्मेदार बनाए गए थे। पार्किंग स्थल पर 1000 बसें और 6000 छोटे वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था भी की गई थी।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रमणकारियों से इस धरती की रक्षा की थी। आज यह हमारा दायित्व है कि उनकी वीरगाथा को जन-जन तक पहुंचाएं। इस स्मारक से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेंगी।”

उन्होंने कहा कि इस परियोजना से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से महाराजा सुहेलदेव के जीवन और मूल्यों को अपनाने की अपील भी की।

ये भी पढ़ें-  वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, 29 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published.