मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, 122 करोड़ की योजनाओं का भी किया शिलान्यास

KNEWS DESK-  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर्स को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस समारोह में कुल 166 मेधावी विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपये की नकद राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम यह दर्शाते हैं कि बालिकाओं ने बालकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण का सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा, “हमारी बेटियां मेहनत में किसी से पीछे नहीं हैं, और यही हमारे समाज की असली ताकत है।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, लखनऊ और माध्यमिक संस्कृत शिक्षा निदेशालय के नवीन भवन समेत कुल 122 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें 42.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला संस्कृत शिक्षा का नया भवन और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के भवन निर्माण की योजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में मेरिट का सम्मान सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा, “जब सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करती है, तो वह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश के भविष्य को मजबूत करती है।”

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ सभी 75 जिलों में भी जिला स्तरीय समारोह आयोजित किए गए, जहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 1508 टॉपर्स को 21-21 हजार रुपये नकद, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को भी मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार के अंतर्गत सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें-  राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम से ये सवाल पूछेगी SIT, पूछताछ में 25 चुभते सवालों से होगा पर्दाफाश