76वें गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

KNEWS DESK-  76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह उदयपुर स्थित सर्किट हाउस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस खास मौके पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान और लोकतंत्र की शक्ति का अहसास कराता है। यह दिन हम सभी को भारतीयता के गौरव और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का अवसर देता है।”

महाराणा प्रताप बटालियन की टुकड़ी ने दी सलामी

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री को हवा सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप बटालियन की एक कम्पनी की टुकड़ी ने सलामी दी। यह दृश्य प्रदेश के शौर्य और गौरव की याद दिलाता है और देश के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना को प्रगाढ़ करता है।

गणतंत्र दिवस के इस भव्य आयोजन में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इन सभी नेताओं और अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक अवसर पर एकजुटता और सामूहिक प्रयासों के जरिए प्रदेश के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

उदयपुर में गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों ने उत्साह और गर्व के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों और बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। यह दिन उदयपुर के नागरिकों के लिए गर्व और एकता का प्रतीक बना रहा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे भारतीय संविधान के आदर्शों का पालन करते हुए देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।

ये भी पढ़ें-   76वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की झांकी ने बटोरी वाहवाही, शिक्षा की गुणवत्ता पर आधारित रही थी थीम

About Post Author