KNEWS DESK- दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने आज कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की। वह पहले मंदिर जाएंगी और फिर गुरुद्वारे में कामना करने के बाद नामांकन के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचेंगी। इस मौके पर, उन्होंने अपनी चुनावी मुहिम के लिए जनता से आर्थिक सहयोग की अपील भी की।
आतिशी ने अपनी चुनावी दौड़ के लिए क्राउड फंडिंग का सहारा लिया है और लक्ष्य रखा है 40 लाख रुपये जुटाने का। उन्होंने दिल्ली और देशभर के नागरिकों से अपील की कि वे वेबसाइट atishi.aamaadmiparty.org पर जाकर अपनी मदद प्रदान करें। आतिशी ने इस पहल को लेकर एक प्रेसवार्ता भी की, जिसमें उन्होंने कहा, “गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना हमारे लिए बहुत आसान है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते। अन्य पार्टियां चुनावी फंडिंग के लिए बड़े-बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों से पैसे लेती हैं और सत्ता में आने के बाद उनके फायदे के लिए काम करती हैं। हम जनता की मदद से चुनाव लड़ते हैं और यही हमारी ताकत है।”
आतिशी ने याद दिलाया कि 2013 में जब आम आदमी पार्टी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था, तो पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के हर गली-मोहल्ले में जाकर जनता से चंदा इकट्ठा करते थे। लोग 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राशि देते थे, और यही छोटा सा योगदान पार्टी की जीत का कारण बना।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि चुनावी फंडिंग का यह तरीका पार्टी की ईमानदारी को साबित करता है। “हमारा मानना है कि चुनाव जीतने के लिए लोगों से किए गए वादे को निभाना जरूरी है, और इसके लिए हमें जनता का भरोसा और सहयोग चाहिए।” आतिशी ने कहा कि उनके लिए सत्ता पाने के लिए गलत तरीके से पैसे जुटाना आसान हो सकता था, क्योंकि दिल्ली सरकार के पास 77 हजार करोड़ रुपये का बजट है, लेकिन वे इस रास्ते पर नहीं चलेंगे।
आतिशी की क्राउड फंडिंग मुहिम ने दिल्ली की राजनीति में एक नया आयाम प्रस्तुत किया है, जिसमें पारदर्शिता और ईमानदारी की विशेष प्राथमिकता है। इस मुहिम के माध्यम से वे यह भी साबित करना चाहती हैं कि सच्ची राजनीति केवल जनता के सहयोग से ही संभव है।
ये भी पढ़ें- गरीब, किसान, युवा और महिला कल्याण के लिये मिशन मोड पर हो रहा है काम- मुख्यमंत्री मोहन यादव