महाशिवरात्रि से पहले रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं का उमड़ा रेला, चौतरफा हर हर महादेव… के उद्घोषों का उल्लास

KNEWS DESK-  रामनगरी अयोध्या में बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ भव्य धार्मिक आयोजन होंगे। शिवालयों को खास रूप से सजाया गया है और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए हर संभव तैयारी की गई है। इस दिन अयोध्या में लाखों शिवभक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पूजन-अर्चन करके अपनी आस्था अर्पित करेंगे।

महाशिवरात्रि के पहले मंगलवार को ही अयोध्या में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। रामनगरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। अनुमान है कि बुधवार को 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे, जबकि मंगलवार को लगभग आठ लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर दर्शन-पूजन में लगे हुए हैं।

राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह पांच बजे से ही मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं, हनुमानगढ़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, जहां डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है।

इस बीच, अयोध्या प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। शिवभक्तों को जल, दूध, फल और पूजा सामग्री के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपने पूजा कर्म को आसानी से अंजाम दे सकें।

महाशिवरात्रि के इस ऐतिहासिक पर्व पर अयोध्या की धार्मिक महत्ता और शिवभक्तों के उत्साह से पूरा शहर गुलजार हो गया है। श्रद्धालुओं का यह उमड़ा हुआ रेला इस पावन अवसर को और भी खास बना रहा है।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज

About Post Author