बजट सत्र: महाकुंभ भगदड़ पर जवाब की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा अध्यक्ष ने दी नसीहत

KNEWS DESK-  बजट सत्र के तीसरे दिन, सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना को लेकर सरकार से जवाब मांगा। विपक्षी सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की, जिससे सदन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई।

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को दिया कड़ा संदेश

हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को नसीहत देते हुए कहा, “यदि जनता ने आपको नारे लगाने के लिए भेजा है, तो आप यही काम करते रहें, या फिर सदन की कार्यवाही चलने दें।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महाकुंभ भगदड़ की घटना का उल्लेख राष्ट्रपति के अभिभाषण में किया गया था और विपक्ष इस मुद्दे पर अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बात रख सकता है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल एक महत्वपूर्ण समय होता है, जिसमें सरकार से सवाल पूछकर उसकी जवाबदेही तय की जाती है। विपक्ष द्वारा लगातार नारेबाजी किए जाने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की।

उन्होंने दो टूक कहा, “यदि आप वास्तव में जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, तो अपनी सीटों पर बैठिए और सदन को सुचारू रूप से चलने दीजिए।”

महाकुंभ भगदड़ पर सरकार से जवाब की मांग

गौरतलब है कि हाल ही में महाकुंभ में भगदड़ की घटना सामने आई थी, जिसमें कई श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। विपक्षी दलों ने इस घटना को गंभीरता से उठाते हुए सरकार से स्पष्ट जवाब और कार्रवाई की मांग की। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

बजट सत्र के आगे भी विपक्ष के तेवर कड़े बने रह सकते हैं। सरकार और विपक्ष के बीच महाकुंभ भगदड़, बजट मुद्दे और अन्य राजनीतिक मामलों को लेकर तीखी बहस होने की संभावना है। अब देखना होगा कि विपक्ष अपनी मांग पर कितना अड़ा रहता है और सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।

ये भी पढ़ें-   ईशा मालवीय ने पहाड़ों में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की ख़ूबसूरती पर फैन्स हुए फ़िदा

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.