देर रात गांव पहुंचे जम्मू-कश्मीर बस हादसे में मारे गए 11 लोगों के शव, परिजनों में मची चीख-पुकार, मंजर देख हर किसी की आंख हुई नम

रिपोर्ट – अनिल कुमार मीणा 

अलीगढ़: जम्मू- कश्मीर के अखनूर में हुए बस हादसे में नाया गांव के रहने वाले सभी 12 मृतकों में से 11 के शव मथुरा जंक्शन से एंबुलेंस के द्वारा शनिवार रात 9 बजे गांव पहुंचे| एक साथ 11 शवों को देखकर परिजन व गांव के लोग बुरी तरह बिलख पड़े| ऐसा दुख देखकर वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो उठी| सभी मृतकों का गांव के पास खाली स्थान पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया| एक शव और देर रात झेलम एक्सप्रेस से मथुरा पहुंचने के बाद एंबुलेंस से गांव में पहुंचेगा उसका भी अंतिम संस्कार उसी स्थान पर किया गया |

मृतकों के शवों को और सभी घायलों को ट्रेन के माध्यम से वापस लाया गया

इस दौरान मौके पर मौजूद अलीगढ़ डीएम विशाख जी ने बताया कि ये दुखद घटना हुई है जिसमें अलीगढ़ जनपद के इगलास तहसील के नाया गांव के कुल 12 लोगों की मौत इस हादसे में मौत हुई है| सभी मृतकों के शवों को और सभी घायलों को ट्रेन के माध्यम से वापस लाया गया है | जो पहली ट्रेन है अंडमान एक्सप्रेस के माध्यम से आज शाम 5:30 बजे मथुरा जंक्शन पर पहुंच गई थी, जिसमें 11 डेड बॉडी और 11 लोग गांव लाये गए हैं | जंक्शन पर एडीएम स्तर के अधिकारी और पुलिस की टीम मौजूद थी और उनको रिसीव कर के गांव तक पहुंचाया गया | उसके बाद परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ है|

 टीम पिछले तीन दिन से यहां पर मौजूद

अगली जो ट्रेन है झेलम एक्सप्रेस वो लगभग 12 बजे के आसपास मथुरा जंक्शन पर पहुंचने की सूचना हैं | उसमें एक डेड बॉडी और 26 घायलों और अन्य व्यक्तियों के पहुंचने की सूचना है| हमारी टीम पिछले तीन दिन से यहां पर मौजूद है और अगली ट्रेन झेलम एक्सप्रेस में जो घायल व्यक्ति आएंगे उनको भी गांव तक पंहुचाया जाएगा | जो घायल है उनका प्राथमिक इलाज जम्मू मेडिकल कॉलेज में किया गया और उसके बाद सबसे पहले वो ट्रैवलर करके आए हैं, उनके लिए खाने की व्यवस्था और उनके उपचार की व्यवस्था लोकल सीएचसी माध्यम से हम लोग करा रहे है | उसके बाद सीएमओ के माध्यम से टीम द्वारा उनका चेकअप कराएंगे| जिनको इलाज की आवश्यकता है उनको अलीगढ़ मेडिकल में शिफ्ट करके इलाज कराया जायेगा |

About Post Author