बीजेपी 395 रुपये का सिलेंडर एक हजार रुपये में बेचती है और महिला दिवस मनाने के नाम पर कीमत घटाती है, भाजपा पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत

KNEWS DESK- कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी चतुर पार्टी है जो 395 रुपये के एलपीजी सिलेंडर को एक हजार रुपये में बेचती है और फिर कीमत में मात्र 100 रुपये की कटौती करती है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि पीएम मोदी को महिला दिवस के मौके पर मणिपुर की महिलाओं के लिए कुछ कहना चाहिए। वो साक्षी मलिक और हाथरस के लोगों को न्याय दें। जब आप ऐसे काम करेंगे तभी महिलाओं का सम्मान होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की घोषणा की। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का बड़ा बयान सामने आया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी बड़ी चतुर पार्टी है। 395 रुपये के सिलेंडर को एक हजार का करती है और उसके बाद नरेंद्र मोदी जी 100 रुपये कम करने की घोषणा करते हैं। ये तो उसी तरह से हुआ कि भाजपा इस तरह आवाम पर अहसान करती है, वो आंखे छीन लेती है और चश्मे दान करती है।ये चश्मे दान करने वाले लोग हैं 395 रुपये का कीजिए प्रधानमंत्री जी तब मानी जाएगी और वूमेन डे पर मणिपुर की महिलाओं के लिए भी दो शब्द कह दीजिए। साक्षी मलिक को न्याय दे दीजिए। हाथरस के लोगों को न्याय दे दीजिए। दुनिया में महिलाओं का सम्मान करना सिखाइए। कठुआ रैली मत कीजिए। इस तरीके की चीजें आप जब करेंगे तब महिलाओं का सम्मान होगा। नारी जाति का अपमान करके महिला दिवस मनाना कतई उचित नहीं है।”

ये भी पढ़ें-   किंग खान के डायलॉग से राधिका ने अपने प्यार का किया इजहार, अनंत ने सुनते ही लगाया गले

About Post Author