KNEWS DESK- बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे| पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों को टिकट दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
♦️ PM मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे#pmmodi #varanasi #loksabha pic.twitter.com/9jEVdTwIeE
— Knews (@Knewsindia) March 2, 2024
उत्तर प्रदेश 51, बंगाल 20, मध्यप्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 11, झारखंड 11, छत्तीसगढ़ 11, दिल्ली 5, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, अरुणाचल प्रदेश 2, गोआ 1, त्रिपुरा 1, अंडमान निकोबार 1, दमन और दीव की 1 सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किये गए हैं| पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।
जारी लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम शामिल
1- वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे उम्मीदवार
2- अरुणाचल पश्चिम – किरण रिजिजू
3- अंडमान निकोबार से विष्णु पडारे
4- अरुणाचल पूर्व से तापिर गाओ
5- असम करीमगंज- कृपानाथ माला
6- सिलचर से परिमल शुक्ला वैद्य
यहां देखें पूरी लिस्ट…PRESS RELEASE–1st list of BJP candidate GE to the for Lok Sabha Election 2024 on 02.03.2024