KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 13वीं लिस्ट जारी कर दी है | सूची में महाराष्ट्र की लोकसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है | भाजपा की और जारी सूची में इस बार रत्नागिरी – सिंधुदुर्ग सीट से नारायण राणे को टिकट मिला है |
केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को दिया टिकट
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 13वीं सूची जारी करते हुए महाराष्ट्र की एक और सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गयी है बीजेपी की और से जारी लिस्ट में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी – सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है | इस सीट से नारायण राणे का मुकाबला विनायक राउत से होगा | रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट को लेकर भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट के बीच खींचतान चल रहीं थी
शिवसेना उद्धव गुट ने विनायक राउत को बनाया प्रत्याशी
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत चुनाव लड़ना चाहते थे पर अब सीट को लेकर शिंदे गुट ने सीट को लेकर दावेदारी वापस ले ली है और बीजेपी ने नारायण राणे को अपना कैंडिडेट बनाया है | वहीं दूसरी और शिवसेना उद्धव गुट ने रत्नागिरी – सिंधुदुर्ग सीट से विनायक राउत को टिकट दिया है जोकि यहां के मौजूदा सांसद भी हैं |