KNEWS DESK… देशभर में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगामी दिनों में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस साल के अंत तक जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम शामिल हैं. इनमें से 3 राज्यों तेलंगाना, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में विपक्षी दलों की सरकारें हैं.
दरअसल आपको बता दें कि भाजपा ने भी इन 5 राज्यों में अपनी चुनाव की तैयार शुरू कर दी है. भाजपा इस चुनाव को जीतने में अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी संर्दभ में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है. आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर होने वाली इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य नेतागण शामिल होंगे.
भाजपा समिति की चुनाव की घोषणा से पहले बैठक
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति चुनावी रणनीति एवं फैसले लेने वाली पार्टी की सबसे बड़ी कमेटी है. सामान्य तौर पर चुनाव समिति की यह बैठक चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद की जाती है. लेकिन इस बार विपक्षी पार्टियों की एकता को देखते हुए भाजपा चुनाव की घोषणा के पहले से ही अपनी तैयारी में जुट गई है. राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. जबकि मध्य प्रदेश में भी भाजपा की स्थिति कुछ ठीक नहीं दिख रही है. ऐसे में भाजपा अपनी पार्टी की तैयारियों में किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
भाजपा आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए बनाएगी रणनीति
कर्नाटक में हुई हार के बाद अब भाजपा कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसीलिए वह अपनी पार्टी को जीत हासिल कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के होने वाले इस बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर भी पार्टी मंथन करेगी. दरअसल में कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव की जीत के पहले जनता को गारंटी देने के साथ कई तरह का वादा किया था. जो चुनाव की जीत के लिए काफी हद तक सही साबित हुआ. इसे देखते हुए अब भाजपा भी इस फार्मूले का तोड़ निकालने की कोशिश कर रही है. इस बैठक में भाजपा उन सीटों पर फोकस करते हुए चर्चा करेगा जहां पार्टी काफी कमजोर है.