KNEWS DESK- तेलंगाना में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा की ओर से तीखा पलटवार सामने आया है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर वे 50 प्रतिशत आरक्षण की “कृत्रिम बाधा” को खत्म करेंगे, जिससे दलितों और पिछड़े वर्गों को अधिक आरक्षण का लाभ मिल सके। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, और राहुल गांधी के इस बयान को राजनीति से ज्यादा ‘नौटंकी’ करार दिया है।
कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर हमला
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, “राजनीति और नौटंकी अलग-अलग चीजें हैं। नौटंकीबाज कभी भी राजनीति में सफल नहीं हो सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की राजनीति में कभी भी गंभीरता नहीं रही, यही कारण है कि जनता उन्हें एक गंभीर नेता के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रही है।
विजयवर्गीय ने आगे कहा, “हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन राहुल गांधी समाज को जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं। वे जातीय जनगणना के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।” उनका आरोप था कि राहुल गांधी जाति के आधार पर समाज में खाई और असमानता बढ़ाना चाहते हैं, जो किसी भी राष्ट्र की प्रगति के लिए हानिकारक हो सकता है।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार का बयान
वहीं, कांग्रेस के महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वडेट्टिवार ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “आज समाज का हर वर्ग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है। राहुल गांधी ने इस संघर्ष का हल बताया है। उन्होंने कहा है कि हर किसी को सरकार और प्रशासन में समान अधिकार मिलना चाहिए, और जाति आधारित जनगणना इस दिशा में पहला कदम है।”
वडेट्टिवार ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान समाज के विभिन्न वर्गों को समान अधिकार देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है, और यह केवल तेलंगाना के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश में लागू होने वाला मॉडल बन सकता है।
भाजपा की महिला सशक्तिकरण की पहल
कैलाश विजयवर्गीय ने इस बयान के साथ भाजपा की महिला सशक्तिकरण नीति का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करती रही है, और उनकी पार्टी ने 2014 से ही महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “हमने महिलाओं को सेना और पुलिस में नौकरी के अधिक मौके दिए हैं। राजनीति में भी महिलाओं के लिए आरक्षण लाए हैं। हमारे लिए महिलाएं सम्मानीय हैं, जबकि विपक्ष के लिए महिलाएं ‘माल’ हैं।” यह बयान भाजपा द्वारा महिलाओं के लिए आरक्षण को बढ़ावा देने और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान देने के प्रयासों को रेखांकित करता है।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से डरे विक्की कौशल, भिड़ंत से बचने के लिए ‘छावा’ की रिलीज डेट में किया बदलाव