KNEWS DESK- राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस ने पीए विभव कुमार को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि विभव को सीएम हाउस से हिरासत में लिया गया और वहां से पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेकर गई थी। दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि सीएम हाउस में ही मौजूद हैं। इतना ही नहीं विभव ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था। दिल्ली पुलिस की कई टीमें विभव की तलाश में लगी हुईं थीं और अब जाकर विभव को सीएम हाउस से हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल, बीते 13 मई को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को फोन पर कहा कि सीएम हाउस में मेरे साथ मारपीट की गयी है। स्वाति ने ये आरोप दिल्ली सीएम के PA विभव कुमार पर लगाया है। दिल्ली पुलिस को की गयी पीसीआर कॉल पर स्वाति ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के PA विभव ने मुझे पिटवा दिया| इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस सीएम हाउस के अन्दर नहीं जा सकती। इस सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति वहां नहीं मिली जिसके बाद स्वाति मालीवाल का बयान सामने आया उनका मेडिकल टेस्ट भी हुआ। मेडिकल टेस्ट में उनके साथ मारपीट होने की बात सामने आई है और आज यानी 18 मई को दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से विभव को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे से ब्रेकअप के बाद पहली बार नजर आए आदित्य रॉय कपूर, उदास दिखे एक्टर