KNEWS DESK- गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में जहां 241 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हीं में से एक हैं अयोध्या के अक्षत जायसवाल, जो इस समय अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हैं।
हादसे के वक्त अक्षत कॉलेज के मेस में अपने साथियों के साथ दोपहर का भोजन कर रहे थे, तभी एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग से टकरा गई। हादसे के दौरान मलबे और धमाके की चपेट में आकर अक्षत के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
अक्षत अयोध्या जिले के देवकाली क्षेत्र स्थित भीखापुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता राजेश जायसवाल को हादसे की सूचना मिलते ही गहरा आघात पहुंचा। वे तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
पड़ोसियों और परिचितों ने बताया कि अक्षत बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहा है और डॉक्टर बनने का सपना लेकर अहमदाबाद गया था। उनका चयन हाल ही में प्रतिष्ठित बी.जे. मेडिकल कॉलेज में हुआ था, जो राज्य के प्रमुख मेडिकल संस्थानों में से एक है।
अक्षत के घायल होने की खबर जैसे ही अयोध्या पहुंची, पूरे इलाके में शोक और चिंता की लहर दौड़ गई। पड़ोसियों ने कहा कि यह पूरे शहर के लिए गर्व की बात थी कि अक्षत जैसे छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए चुने गए, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह एक ऐसे हादसे का शिकार हो गया जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती थी।
स्थानीय निवासी और परिवारजन लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर updates ले रहे हैं। लोगों ने भगवान राम से प्रार्थना की है कि अक्षत जल्दी से स्वस्थ हो जाएं और अपने सपने को फिर से पूरा कर सकें।
पूरे देश की तरह अयोध्या भी इस दर्दनाक हादसे से गमगीन है। स्थानीय लोगों ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। एक पड़ोसी ने भावुक होते हुए कहा, “रामलला से प्रार्थना है कि वे अक्षत को नई ज़िंदगी दें। उसने बहुत मेहनत से यहां तक का सफर तय किया है। उम्मीद है वह जल्द ठीक होकर फिर से किताबों और क्लासरूम में लौटेगा।”
ये भी पढ़ें- शामलीः मेरी बेटी करवा सकती है दामाद की हत्या, अपनी ही बेटी की शिकायत लेकर थाने पहुंची माँ, बताई वजह….