पीएम मोदी के महाकुंभ स्नान पर अरुण गोविल की प्रतिक्रिया, लोकसभा में महाराष्ट्र में फसल बीमा योजना में घोटाले का मुद्दा गरमाया

KNEWS DESK-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ में स्नान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस बीच, मेरठ से बीजेपी सांसद और रामायण में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के महाकुंभ स्नान को चुनाव से जोड़ना न केवल गलत है बल्कि गैर-जिम्मेदाराना भी है।

अरुण गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं और उनका सनातन धर्म के प्रति एक विशेष सम्मान और समर्पण है। उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी की व्यक्तिगत आस्था और प्रतिबद्धता का हिस्सा है, इसलिए इसे राजनीति से जोड़ना अनुचित है।

महाराष्ट्र में फसल बीमा योजना घोटाले का मुद्दा उठा

वहीं, लोकसभा में महाराष्ट्र में फसल बीमा योजना में घोटाले का मुद्दा गरमा गया। एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय कृषि मंत्री से इस मामले पर जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने 500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार की बात कही थी, लेकिन बाद में बीजेपी के ही एक विधायक ने इसे सही करते हुए कहा कि घोटाला 500 करोड़ का नहीं बल्कि 5000 करोड़ रुपये का है।

सुप्रिया सुले ने सरकार से पूछा कि क्या केंद्रीय कृषि मंत्रालय को इस भ्रष्टाचार की जानकारी है और इस पर क्या कार्रवाई की जा रही है। इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी पहली बार सुनने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि कभी 500 करोड़ तो कभी 5000 करोड़ की बात की जा रही है, लेकिन इस तरह के जुमलों से मामले नहीं सुलझते। कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी प्रमाणित होती है, तो दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

इस मामले को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया है, और विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। देखना होगा कि इस मामले की आगे क्या जांच होती है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

ये भी पढ़ें-   दिल्ली में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी गहमागहमी जारी, भाजपा नेता के बेटे पर केस दर्ज

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.