अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ‘देश में तापमान बढ़ते ही वे छुट्टियां मनाने विदेश चले जाते…’

KNEWS DESK- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार यानी आज बिहार के कराकाट में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि देश में तापमान बढ़ते ही वे छुट्टियां मनाने विदेश चले जाते हैं।

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी हैं, जो चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जो पिछड़े चाय बेचने वाले परिवार से आते हैं| एक तरफ राहुल गांधी गर्मी बढ़ते ही छुट्टियां मनाने विदेश चले जाते हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पिछले 23 सालों से कभी छुट्टी नहीं ली और हमेशा सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं|

Lok Sabha Chunav 2024: राहुल गांधी मध्य प्रदेश में सोमवार से करेंगे चुनाव  प्रचार की शुरुआत, मंडला और शहडोल में सभा - Lok Sabha Chunav 2024 Rahul  Gandhi start election campaign in

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नक्सलियों से मुक्त कराया है। पीएम मोदी ने हमें नक्सलियों से मुक्त कराया| अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, इसलिए पीओके की मांग मत करो| मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं, हम एटम बम से नहीं डरते| बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के छठे चरण यानी बीते दिन चुनाव हुआ, जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे| भाजपा ने काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है|

About Post Author