जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ, उपमुख्यमंत्री बने सुरिंदर चौधरी

KNEWS DESK – केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज पहली बार विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिसे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संपन्न कराया। इस अवसर पर उमर अब्दुल्ला के साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें सुरिंदर चौधरी को उपमुख्यमंत्री का पद सौंपा गया।

शपथ ग्रहण की प्रमुख बातें

  • मंत्रियों की सूची: उमर अब्दुल्ला के साथ सुरिंदर चौधरी, सकीना इट्टु, सतीश शर्मा, जावेद अहमद, और डार जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली।
  • चुनाव का संदर्भ: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराए गए थे। 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान किया गया, जिसके परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित हुए।
  • श्रद्धांजलि: शपथ लेने से पहले, उमर अब्दुल्ला ने अपने दादा स्वर्गीय शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की मजार पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Omar Abdullah Shapath Grahan LIVE उमर अब्दुल्ला की ताजपोशी जम्मू-कश्मीर  सरकार में पांच मंत्रियों ने ली शपथ; सुरिंदर चौधरी बने डिप्टी सीएम - Omar Abdullah  Jammu Kashmir ...

समारोह में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति

उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में कई राजनीतिक दिग्गजों को आमंत्रित किया गया। कांग्रेस के प्रमुख नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आईएनडीआई गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन

इस शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से नेकां-कांग्रेस के गठबंधन ने अपने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी भी की है। लगभग 50 नेताओं के शामिल होने से यह स्पष्ट है कि यह एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना है, जो जम्मू-कश्मीर में नई राजनीतिक दिशा को दर्शाती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.