महाकुंभ भगदड़ के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की ट्रेन सेवाओं की समीक्षा, दिए अहम निर्देश

KNEWS DESK-  प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई अहम कदम उठाए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन सेवाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को यात्रियों की बढ़ती जरूरतों के अनुसार ट्रेनों के संचालन का निर्देश दिया।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन स्थित 24×7 वॉर रूम का दौरा किया और ट्रेन संचालन की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाकुंभ के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे पूरी तरह सतर्क रहे।

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि रेल मंत्री ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने और आवश्यकतानुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। रेलवे मौजूदा स्थिति से उत्पन्न किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने संभाली कमान

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने भी पूरे दिन वॉर रूम में रहकर ट्रेन संचालन की निगरानी की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रयागराज से जाने वाली और वहां पहुंचने वाली ट्रेनों को उच्च प्राथमिकता दी जाए। बता दें कि बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़ें-   विराट कोहली को रणजी खेलने पर मिलेगी इतनी सैलरी, जानें करोड़ों के नुकसान की वजह

About Post Author