महाकुंभ भगदड़ के बाद सीएम योगी ने किया प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण

KNEWS DESK, प्रयागराज, 1 फरवरी महाकुंभ में बीते 29 जनवरी को मची भगदड़ के बाद, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान की तैयारियों पर चर्चा की।

सीएम योगी का हवाई सर्वेक्षण अहम

सीएम योगी का यह हवाई सर्वेक्षण महाकुंभ की व्यवस्थाओं और आगामी बसंत पंचमी स्नान से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज और महाकुंभ नगर की सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेले की तैयारियों का जायजा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि सीएम योगी ने शहर के विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर जिला प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।

मौनी अमावस्या भगदड़ के बाद सीएम का पहला दौरा

महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने बसंत पंचमी के स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ से दो अनुभवी अधिकारियों समेत सात पुलिस अधिकारियों को मेले में तैनात करने का आदेश दिया है।

केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की संभावना

सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ नगर में उपराष्ट्रपति की आगवानी के लिए प्रयागराज हवाईअड्डे जाएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह 73 देशों से आए राजनयिकों से मुलाकात कर सकते हैं।

अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण भी किया था

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण भी किया था, जहां महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु बड़ी संख्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे। अयोध्या में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए सीएम ने वहां की तैयारियों का भी जायजा लिया था।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ हादसे पर संसद में विपक्षी सांसदों का हंगामा, सपा सांसदों ने किया वॉक आउट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.