दिल्ली में AAP की हार के बाद,अखिलेश यादव ने इंडिया अलायंस और महाकुंभ पर की बड़ी प्रतिक्रियाएं

KNEWS DESK, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद इंडिया अलायंस की मौजूदा स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि इंडिया गठबंधन और मजबूत हो, और यह नई दिशा में सोचेगा। कन्नौज सांसद ने कहा, “गठबंधन और मजबूती से आगे बढ़ेगा। हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली की हार से सीख ली जाएगी।”

महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

इसके अलावा, अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं। सरकार ने प्रचार में भारी खर्च किया, कई एजेंसियों को हायर किया ताकि इमेज को बेहतर किया जा सके। कुंभ धार्मिक अवसर है, पुण्य के लिए है, इसमें इमेज का सवाल नहीं है।” उन्होंने कहा कि इस पूरे मुद्दे की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार की है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालु तीन दिन तक गाड़ियों में और सड़कों पर रहे, जबकि प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट में हैं।

बिहार में ट्रेनों में तोड़फोड़ पर उठाए सवाल

बिहार में ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा, “वाराणसी में लोग इंजन में चढ़ गए, सरकार की कोई तैयारी नहीं थी। सिर्फ प्रचार की तैयारी थी। भगदड़ में कई लोगों की जान गई, और सरकार आज भी सही आंकड़ा नहीं दे पा रही है।”

‘डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार’

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है।” उन्होंने कहा, “जब राष्ट्रपति या कैबिनेट सदस्य जाते हैं, तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है। सरकार का दावा है कि 10 हजार करोड़ का खर्च किया गया है, लेकिन डबल इंजन की सरकार को दिल्ली से बजट लेना चाहिए था।”

About Post Author