KNEWS DESK – आम आदमी पार्टी ने 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने पार्टी मुख्यालय में बैठक की।
चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी मुख्यालय में बैठक की। AAP के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि सबसे पहले विधानसभा स्तर पर बैठकें होंगी, जिसमें सभी मंडल बूथ सदस्य मौजूद रहेंगे। सक्रिय मंडल बूथ सदस्यों की पहचान की जाएगी और फिर बूथ स्तर पर ये बैठकें आयोजित की जाएंगी। वे सुनिश्चित करेंगे कि सभी आप सदस्य यहां तक कि जमीनी स्तर पर भी इन बैठकों का हिस्सा हों।
30 जुलाई को जंतर-मंतर पर ब्लॉक रैली की योजना
उन्हें आगामी चुनावों के लिए ‘आप’ की रणनीति के बारे में पता होना चाहिए, हम उस पर चर्चा करेंगे। उसके बाद हम AAP का विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू करेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए हम लोगों को बताएंगे कि आम आदमी पार्टी सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या-क्या किया है। पांडे ने यह भी कहा कि उन्होंने भाजपा की गुंडा मानसिकता के खिलाफ 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर इंडिया ब्लॉक रैली की योजना बनाई है।