KNEWS DESK- मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों के एक प्रमुख साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाए जाने के बाद उसकी एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ में एक नया और चौंकाने वाला एंगल सामने आया है—एक रहस्यमयी महिला, जिसे राणा भारत यात्रा के दौरान अपनी “पत्नी” बताता था। एनआईए अब इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ की पहचान और उसकी भूमिका को लेकर जांच तेज कर चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, जब राणा भारत में था, तब वह एक महिला के साथ रह रहा था और लोगों के सामने उसे अपनी पत्नी बताता था। हालांकि, जांच में सामने आया है कि वह महिला उसकी वैध पत्नी नहीं थी। इस महिला की पहचान अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि वह राणा के आतंकी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है या फिर राणा के भारत में मौजूद संपर्कों और गतिविधियों के बारे में अहम जानकारियां रखती है।
एनआईए की टीमें राणा से उसके संपर्कों, ISI, लश्कर-ए-तैयबा और भारत में किसी संभावित आतंकी साजिश को लेकर पूछताछ कर रही हैं। लेकिन राणा सहयोग नहीं कर रहा है। वह अधिकतर सवालों के जवाब में ‘याद नहीं’, ‘पता नहीं’ जैसे गोलमोल जवाब दे रहा है, जिससे जांच में देरी हो रही है।
एनआईए के अधिकारियों का मानना है कि राणा न केवल सच्चाई छुपा रहा है, बल्कि जानबूझकर समय भी बर्बाद कर रहा है ताकि जांच कमजोर पड़ जाए। हालांकि, जांच एजेंसियों ने उसकी गतिविधियों के पुराने डेटा, लोकेशन हिस्ट्री और भारत में उसकी यात्रा के दौरान जिनसे वह मिला था, उन सभी का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है।
जांच में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या राणा की भारत यात्रा महज पुरानी साजिशों से जुड़ी थी या वह भारत में किसी नई आतंकी योजना की तैयारी कर रहा था? राणा की भारत यात्रा के दौरान उसके ठहरने की जगह, मुलाकातें और गतिविधियां इस दिशा में अहम सुराग दे सकती हैं। एनआईए अब इस पर भी गौर कर रही है कि कहीं यह ‘मिस्ट्री गर्ल’ किसी आतंकी संगठन की एजेंट तो नहीं, जिसे भारत में किसी मिशन के लिए तैनात किया गया हो।
तहव्वुर राणा को हाल ही में अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। राणा, जो पहले पाकिस्तान की सेना और ISI के लिए डॉक्टर के रूप में काम कर चुका है, 26/11 के मास्टरमाइंड डेविड हेडली का करीबी माना जाता है। 2008 में हुए मुंबई हमलों के लिए भारत में की गई रेकी और खुफिया जानकारी जुटाने में राणा की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है।
अब जबकि राणा भारत में है, एनआईए की प्राथमिकता उसकी पूरी नेटवर्क को उजागर करना और भारत में उसकी सभी गतिविधियों की तह तक पहुंचना है। ‘मिस्ट्री गर्ल’ की तलाश के साथ-साथ एजेंसी यह भी सुनिश्चित कर रही है कि राणा किसी और आतंकी साजिश में शामिल न हो।
ये भी पढ़ें- कानपुर पहुंच संघ प्रमुख ने किया नवनिर्मित केशव भवन का उद्घाटन