संसद में घुसपैठ करने के मामले में अब तक पकड़े गए 5 आरोपी, छठे की तलाशी जारी

KNEWS DESK- बीते दिन यानी 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने के मामले में अब तक 5 आरोपी पकड़े गए हैं। छठे की तलाश जारी है। जितने भी आरोपी पकड़े गए उन सभी के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। 22 साल पहले संसद में जो अटैक हुआ था ठीक उसी दिन संसद में फिर से हुए हमले ने उन जख्मों को हरा कर दिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था।

शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को पार्लियामेंट के अंदर स्मोक बम से हमला किया गया। इस हमले के बाद पूरे सदन में अफरा-तफरी मच गई। स्मोक बम से हमले के बाद पूरे सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया। संसद पर अटैक करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है।

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो अनजान लोग दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए और स्मोक बम से स्प्रे करने लगे। इसके बाद सदन के भीतर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सांसदों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

अलग-अलग शहरों से सभी आरोपी

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी छह आरोपी अलग-अलग शहरों से हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर, मनोरंजन, नीलम, अमोल और विशाल के रूप में हुई है। वहीं, ललित झा नामक छठा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सागर और मनोरंजन डी को लोकसभा के अंदर से पकड़ा गया जबकि अमोल और नीलम की गिरफ्तारी संसद भवन के बाहर से की गई। वहीं, पांचवें आरोपी विशाल को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों से देर रात तक पूछताछ की।

लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने ससंद की सुरक्षा में चूक पर कमेटी गठित की गई है। सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल इस के नेतृत्व में जल्द जांच शुरू होगी। दयाल के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे।

ये भी पढ़ें-    Allahabad Central University के हॉस्टल में छात्र बना रहा था बम, बम फटने से छात्र हुआ घायल

इस घटना को लेकर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद की सुरक्षा में भारी चूक को लेकर चिंता जताई। नए भवन में भी पुराने भवन की तरह सख्त सुरक्षा कदम उठाने की मांग की।

About Post Author