PM  की सुरक्षा के चूक मामले में पंजाब के 9 अधिकारियों पर गिरी गाज

केन्यूज डेस्क :पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक हुई थी,उस मामले में अब तक 9 पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी,पूरी जांच के बाद लिया गया फैसला

सुरक्षा में हुई थी चूक

उस घटना को पीएम की सुरक्षा में चूक माना गया था,20मिनट के करीब पीएम का काफिला रुका रहा था,तब की पंजाब सरकार ने दावा किया था कि ऐन मौके पर पीएम का रास्ता बदल गया था,वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे,अब उसी मामले को लेकर 9 पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर गई है,मामले के समय चीफ सेकरेट्री अनिरुद्ध तिवारी व पंजाब DGP S चट्टोपाध्याय ,SSP हरमनदीप सिंह व तब के डिप्टी IG सुरजीत सिंह को दोषी पाया गया है,

वहीं पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में जांच के लिए SC ने 5 सदस्यों की कमेटी बनाई थी,जिसकी अगुवाई रिटायर्ड न्यायधीश इंदु मल्होत्रा ने की थी,,वही 6 महीने पहले जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी,जिसके बाद तत्कालीन मुख्य सचिव ने दोषी पाए गए सभी अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट जमा करने को कहा था,इसमें राज्य सरकार को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी को लेकर भी कहा गया,

 

About Post Author