KNEWS DESK… उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज सीएम योगी की अध्यक्षता मं लगभग 33 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है। बैठक में मुख्य तौर पर टाउनशिप नीति पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। जिसके तहत छोटे शहरों में जल्द कालोनियां बनाई जाएंगी।
दरअसल आपको बता दें कि आज यानी 28 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक में कहा कि 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज विकसित किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। जिसमें बागपत, कासरगंज, मैनपुरी, हमीरपुर, हाथरस और महोबा शामिल है। जिसे सरकार PPP मॉडल के तहत बनाएगी। वहीं सरकार के द्वारा व्यापारियों को भी लाभ दिया है। सरकार ने छोटे व्यापारियों को पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा देने का भी प्रस्ताव मंजूर किया है। सीएम योगी ने आगरा-मथुरा हाईवे पर हवाई सेवा के लिए हेलीपैड भी बनाने का भी प्रस्ताव पास किया है। इसके अलावा निजी निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए बुलाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मथुरा चीनी मिल को भी दोबारा चलाने का प्रस्ताव इस कैबिनेट में मंजूर कर दिया गया है। जिससे आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा।
सिराथू में इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार फ्रूट की होगी स्थापना
कौशांबी के सिराथू में इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फार फ्रूट की स्थापना होगी। इसके लिए, कृषि विभाग की भूमि उद्यान विभाग को निशुल्क देने का प्रस्ताव है। वहीं, 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ ही महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर का प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ साथ कई अन्य प्रस्ताव पास किए गए हैं।