KNEWS DESK – दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सरकार की तैयारियों का पूरा ब्यौरा दिया| यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए 185 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित
बता दें कि नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली से करीब 15 से 20 लाख कांवड़ यात्रियों के गुजरने की उम्मीद है। 185 कांवड़ शिविर लगाए जा रहे हैं। हम बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम फर्नीचर और बिस्तर के साथ वाटरप्रूफ टेंट लगा रहे हैं। शिविरों में चिकित्सा सुविधाएं भी हैं। ये कांवड़ यात्री नंगे पैर चलते हैं और चूंकि यह मानसून का मौसम है, इसलिए उन्हें जल जनित बीमारियों का भी खतरा रहता है। इसलिए इन शिविरों में चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हैं|
दिल्ली की मंत्री ने कहा कि 25 जुलाई के बाद कांवड़ यात्री दिल्ली आने लगेंगे और शिविरों में व्यवस्थाएं अगले कुछ दिनों में पूरी कर ली जाएंगी। कांवड़ यात्रा सावन के पहले दिन सोमवार को शुरू हुई और 2 अगस्त को भगवान शिव को गंगा जल चढ़ाने के साथ समाप्त होगी।बड़ी संख्या में कांवड़िये दिल्ली पहुंचेंगे, जबकि उनमें से कुछ दिल्ली की सीमाओं के रास्ते हरियाणा और राजस्थान जाएंगे।