KNEWS DESK- 30 मार्च 2025 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 120वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। यह कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ। मन की बात में पीएम मोदी ने जल संरक्षण, खेलो इंडिया पैरा गेम्स, स्वदेशी खेल, फिट इंडिया कार्निवाल समेत कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को समय का सही सदुपयोग करने के मंत्र दिये।
पीएम मोदी ने कहा कि आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है, जिससे चैत्र नवरात्रि और भारतीय नववर्ष की शुरुआत होती है। इस बार विक्रम संवत 2082 शुरू हो रहा है। उन्होंने देशवासियों को चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं।



बच्चों और युवाओं से अपील करते हुए पीएम ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें। उन्होंने सुझाव दिया कि इस समय का इस्तेमाल नई स्किल्स सीखने, पर्यावरण संरक्षण या सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए किया जा सकता है।
गर्मियों के मौसम को देखते हुए पीएम ने जल संरक्षण की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पानी की बर्बादी रोकें और इसके संरक्षण के लिए छोटे-छोटे कदम उठाएँ, जैसे घरों में पानी का पुनर्जनन और संग्रहण आदि कार्य को सभी भारतीय अपनी जिम्मेदारी समझे। उन्होंने जल सरंक्षण पर कहा कि जल संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी का काम है। सभी सामूहिक तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में लोगों के द्वारा भेजे गए पत्रों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने पत्र के माध्यम से उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं और अपने विचार लिखकर भेजे हैं। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में जोबी मैथ्यू के पत्र का जिक्र किया और उनके पत्र के कुछ हिस्सों को भी पढ़कर सुनाया। जोबी मैथ्यू खेलो इंडिया पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले आर्म रेसलर है।