KNEWS DESK. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट पर एक बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई ने 2000की नोट को सरकुलेशन से वापस लेने की घोषणा करी है हालांकि 2000 के नोट अभी वैध रहेंगे और बैंकों में किसी भी अन्य मूल्य के नोटों से आसानी से एक्सचेंज कराए जा सकते हैं. इसके लिए आरबीआई ने तारीख की घोषणा भी की है लेकिन ₹2000 के नोट को लेकर अभी लोगों के दिमाग में कई सवाल हैं. इनमें से एक सवाल यह है कि अगर उनके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो क्या 2000 के नोट वह चेंज करा पाएंगे?
सबके नोट होंगे एक्सचेंज
आरबीआई के मुताबिक 30 सितंबर तक 2000 के नोट सरकुलेशन में बने रहेंगे यानी कि जिनके भी पास ₹2000 के नोट हैं वह 30 सितंबर तक 2000 के नोट किसी भी बैंक से एक्सचेंज करा सकते हैं. आरबीआई ने इसके लिए 30 मई से 23 मई से 30 सितंबर तक का समय निर्धारित किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से ₹2000 के नोट जारी करना बंद कर दें यानी कि ग्राहकों को ₹2000 के नए नोट नहीं दिए जाएंगे.
क्या बिना बैंक अकाउंट भी बदल पाएंगे नोट
लोगों के दिमाग में यह सवाल भी है कि क्या जिस बैंक में अकाउंट है. उसी बैंक में 2000 के नोट बदल पाएंगे, तो आपको बता दें आरबीआई ने यह साफ किया है कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी बैंक से ये नोट एक्सचेंज करा सकता है। लेकिन एक बार में सिर्फ ₹2000 तक की कीमत के ही नोट बदले जा सकते हैं यानी कि बैंक में खाता होना कतई जरूरी नहीं है. यह भी साफ किया कि नोट बदलने की ये सुविधा निशुल्क होगी.
क्या होगी नोट बदलने की लिमिट
एक बार में ₹20000 से ज्यादा के नोट नहीं बदले जा सकते हैं. आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ₹2000 के नोट को बंद करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के तहत आरबीआई ₹2000 के नोट बाजार से धीरे-धीरे वापस ले लेगा. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल 3.6 2 लाख करोड़ रुपए के ₹2000 के नोट सरकुलेशन में है लेकिन ट्रांजैक्शन बेहद कम हो रहा है. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक हर बैंक में ₹2000 के नोट एक्सचेंज करने के लिए स्पेशल विंडो होगी जहां पर आसानी से ₹2000 के नोट बदल पाएंगे. समय सीमा पूरी होने के बाद इन्हें आरबीआई के माध्यम से बदला जा सकता है. 30 सितम्बर के बाद 2000 के नोट को बैंकों में एक्सचेंजर या डिपाजिट नहीं किया जा सकेगा.
आपको बता दें कि 2018-19 में ही 2000 रुपए के नोट को छापना बंद कर दिया गया था. साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद ₹2000 का नोट लाया गया था. नोटबंदी में 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे.